बारिश होने पर घर में भी कर सकते है यह 4 व्यायाम

Amit Sengar
Published on -

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। मानसून (monsoon season) में भी अपनी फिटनेस को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बारिश आदि कारणों से व्यायाम छोड़ने से कई दिक्कतें होने लगती हैं। इससे न केवल वजन बढ़ सकता है बल्कि ऊर्जा की कमी महसूस हो सकती है। अगर बारिश हो रही है तो बिना उपकरणों के घर में ही व्यायाम करें। आज के अंक में बता रहे हैं ऐसे ही कुछ व्यायामों के बारे में जिनका अभ्यास घर में ही कर स्वस्थ रह सकते हैं।

– स्टेप-अप्स
सीढ़ियां, कार्डियो वर्कआउट के लिए अच्छी विकल्प हैं। घर में सीढ़ियां नहीं हैं तो आप स्टूल या छोटी बेंच का उपयोग भी कर सकते हैं। तेजी से सीढ़ियां चढ़ें व उतरें। ऐसा तीन-तीन के सेट में करें।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”