वजन कम करते समय यह गलतियां पड़ सकती है आप पर भारी, पड़ सकते हैं बीमार

health tips

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। स्लिम बॉडी हर किसी की चाहत होती हैं अगर हमारी बॉडी का वजन बढ़ने लगें तो, वह हमें परेशान करने लगता है और हम वजन कम (losing weight) करने के बारे में सोचने लगते हैं क्या आप भी वजन कम करने का सोच रहे हैं तो वजन कम करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है हमें वजन कम करते समय हमारी बॉडी की एक्स्ट्रा चर्बी को कम करने पर फोकस करना चाहिए।

अक्सर लोग वजन कम करने के चक्कर में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनसे उनकी सेहत पर भी असर पड़ता है। आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जो आप वेट लॉस के समय करते हैं–


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”