गर्मियों में ठंडा रहेगा आपका किचन, आजमाएं ये 4 उपाय
घर के अन्य कमरों की तरह किचन में एसी या पंखा नहीं लगाया जा सकता। लेकिन आप फिर भी गर्मियों में भी अपने रसोईघर को ठंडा रख सकते हैं। ऐसा करने के लिए कुछ उपाय आपके लिए मददगार साबित होंगे।
Tips To Keep Kitchen Cool In Summer: गर्मियों के मौसम में घर का सबसे गर्म भाग किचन होता है। कमरों में तो एसी और पंखा भी लगाया जा सकता है। लेकिन रसोई के साथ ऐसा नहीं होता है। कभी-कभी तो गर्मी के कारण खाने बनाते वक्त घुटन भी महसूस होने लगती हैं। लेकिन कुछ उपायों को अपना कर आप किचन को ठंडा रख सकते हैं।
वेंटीलेशन को ना करें नज़रअंदाज़
खाना बनाते समय खिड़कियों को खुला रखें। लेकिन जब बाकी समय खिड़कियों को बंद रखना सही होता है। ताकि बाहर की गर्म हवा और धूप के करण किचन गर्म ना हो जाए।साथ ही चिमनी और एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल भी करें।
संबंधित खबरें -
ओवन का करें इस्तेमाल
बार-बार गैस स्टोव को जलाने के किचन गर्म हो जाता है। इसलिए यदि आपके पास ओवन है तो, इसका ही इस्तेमाल बार-बार करें। खासकर दोपहर के समय इसका उपयोग जरूरी होता है।
किचन लाइट्स का रखें ख्याल
दिन-रात लाइट्स को ऑन रखने से रसोई गर्म हो जाता है। धूप की तरह इलेक्ट्रिक बल्ब भी कमरे को गर्म करते हैं। इसलिए लाइट्स का इस्तेमाल तब करें जब जरूरत हो।
स्मार्ट एप्लाइंसेस का करें इस्तेमाल
आजकल मार्केट कई प्रकार के स्मार्ट एप्लाइंसेस उपलब्ध होते हैं। जिसमें इलेक्ट्रिक कुकर, ग्रिल, स्मार्ट टोस्टर इत्यादि। चूल्हे या ओवन के जगह आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
(Disclaimer: इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News इन बातों का दावा नहीं करता।)