कैफे जैसी टेस्टी कॉफी घर पर ही बनाएं, एक शानदार ट्रिक से मिलेगा कैफे जैसा स्वाद

Amit Sengar
Published on -

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। कॉफी के शौकीनों के लिए कॉफी (coffee) का प्यार भी उतना ही गहरा होता है जितना टी लवर्स को चाय से लगाव होता है। खासतौर से बात कोल्ड कॉफी की हो तो उसके स्वाद से कोई समझौता नहीं हो सकता। कॉफी दूध में ठीक तरह से ब्लेंड होना चाहिए। दूध में उसका स्वाद भी घुला मिला होना चाहिए और मिठास भी बराबर होनी चाहिए। और अगर फैन भी उठकर ऊपर आ जाए तो बात ही क्या है। लेकिन ये स्वाद घर पर मिल पाना मुश्किल होता है। लेकिन एक ट्रिक से अब आप मार्केट जैसी बेहतरीन कॉफी बनाने के स्ट्रगल को खत्म कर सकते हैं। चलिए जानते हैं वो खास ट्रिक क्या है। पहले जानिए सही रेसिपी।

यह भी पढ़े…बालों की इन समस्याओं को न करे अनदेखा, आपके स्वास्थ्य में हो रहे बदलाव बताती हैं ये समस्याएं

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”