MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Travel: ये हैं दुनिया के 3 अनोखे काले रेत वाले समुद्र तट, जानिए कहां है ये अजीब खूबसूरती

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
Travel: ये 3 समुद्र तट पूरी दुनिया में अपनी काले रेत के लिए मशहूर हैं। यहां की काली रेत अद्वितीय खूबसूरती का अनुभव कराती है।
Travel: ये हैं दुनिया के 3 अनोखे काले रेत वाले समुद्र तट, जानिए कहां है ये अजीब खूबसूरती

Travel: दुनिया में बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिन्हें घूमने-फिरने का शौक नहीं होगा। अधिकतर लोगों को घूमने का बेहद शौक होता है। कुछ लोगों को हरियाली पसंद होती हैं, कुछ लोगों को पहाड़ी इलाके पसंद होते हैं, कुछ लोगों को समुद्र के किनारो में छुट्टियां बिताना पसंद होता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिन्हें समुद्र किनारे की छुट्टियां बहुत पसंद है तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

समुद्र के किनारे छुट्टियां बिताना, नीले पानी और सफेद रेत के बीच खेलना और धूप सेखना हम सबको अत्यंत अच्छा लगता है। लेकिन क्या आपने कभी काली रेत वाले समुद्र तट के बारे में सुना हैं। शायद नहीं क्योंकि जब कभी भी हम समुद्र किनारे की इमेज हमारे दिमाग में लाते हैं तो नीले पानी और सफेद रेत की तस्वीर हमारे दिमाग में आती है लेकिन आपको बता दें, दुनिया में ऐसी कई जगह है जहां काली रेत के खूबसूरत समुद्र तट मौजूद हैं।

कर्नाटक (Karnataka)

आपको शायद ऐसा लगता होगा की काली रेत वाले समुद्र तट विदेश में ही होते होंगे भारत में ऐसा कोई तट नहीं है, लेकिन यह गलत है। भारत में भी ऐसे कई समुद्र तट है जहां काली रेत पाई जाती है। इनमें से एक है कर्नाटक का तिलमती बीच। यह बीच उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित है और अपनी काली रेत के लिए बेहद मशहूर है। यहां की रेत काले तिल के दानों जैसी दिखती है इसलिए इसे तिलमती नाम दिया गया है।

ग्रीस (Greece)

ग्रीस का सेंटोरिनी ऐसी ही एक जगह है जहां आप काली रेत वाले समुद्र तट देख सकते हैं। इनमें से सबसे लंबा समुद्र तट पोरोबोलोस है। यह समुद्र तट अर्धचंद्राकर द्वीप के दक्षिण में स्थित है। यह घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है जहां आपको छतरियां, पानी के खेल और समुद्री भोजन मिल जाएगा।

न्यूजीलैंड (New Zealand)

न्यूजीलैंड में ऑकलैंड के पास नॉर्थ आईलैंड पर एक बहुत ही खूबसूरत समुद्र तट है जिसका नाम मुरीबाई है। इस समुद्र तट की सबसे खास बात यह है कि यहां की रेत काली रंग की है। यह काली रेत इस क्षेत्र में हुए प्राचीन ज्वालामुखी विस्फोट से निकले खनिजों के कारण बनी है। मुरीबाई बीच न केवल अपनी काली रेत के लिए बल्कि बड़ी गैनेट पक्षियों की कॉलोनी, खड़ी चट्टानों और बेहतरीन सर्फ के लिए भी मशहूर है।