Travel: ये हैं दुनिया के 3 अनोखे काले रेत वाले समुद्र तट, जानिए कहां है ये अजीब खूबसूरती

Travel: ये 3 समुद्र तट पूरी दुनिया में अपनी काले रेत के लिए मशहूर हैं। यहां की काली रेत अद्वितीय खूबसूरती का अनुभव कराती है।

travel

Travel: दुनिया में बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिन्हें घूमने-फिरने का शौक नहीं होगा। अधिकतर लोगों को घूमने का बेहद शौक होता है। कुछ लोगों को हरियाली पसंद होती हैं, कुछ लोगों को पहाड़ी इलाके पसंद होते हैं, कुछ लोगों को समुद्र के किनारो में छुट्टियां बिताना पसंद होता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिन्हें समुद्र किनारे की छुट्टियां बहुत पसंद है तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

समुद्र के किनारे छुट्टियां बिताना, नीले पानी और सफेद रेत के बीच खेलना और धूप सेखना हम सबको अत्यंत अच्छा लगता है। लेकिन क्या आपने कभी काली रेत वाले समुद्र तट के बारे में सुना हैं। शायद नहीं क्योंकि जब कभी भी हम समुद्र किनारे की इमेज हमारे दिमाग में लाते हैं तो नीले पानी और सफेद रेत की तस्वीर हमारे दिमाग में आती है लेकिन आपको बता दें, दुनिया में ऐसी कई जगह है जहां काली रेत के खूबसूरत समुद्र तट मौजूद हैं।

कर्नाटक (Karnataka)

आपको शायद ऐसा लगता होगा की काली रेत वाले समुद्र तट विदेश में ही होते होंगे भारत में ऐसा कोई तट नहीं है, लेकिन यह गलत है। भारत में भी ऐसे कई समुद्र तट है जहां काली रेत पाई जाती है। इनमें से एक है कर्नाटक का तिलमती बीच। यह बीच उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित है और अपनी काली रेत के लिए बेहद मशहूर है। यहां की रेत काले तिल के दानों जैसी दिखती है इसलिए इसे तिलमती नाम दिया गया है।

ग्रीस (Greece)

ग्रीस का सेंटोरिनी ऐसी ही एक जगह है जहां आप काली रेत वाले समुद्र तट देख सकते हैं। इनमें से सबसे लंबा समुद्र तट पोरोबोलोस है। यह समुद्र तट अर्धचंद्राकर द्वीप के दक्षिण में स्थित है। यह घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है जहां आपको छतरियां, पानी के खेल और समुद्री भोजन मिल जाएगा।

न्यूजीलैंड (New Zealand)

न्यूजीलैंड में ऑकलैंड के पास नॉर्थ आईलैंड पर एक बहुत ही खूबसूरत समुद्र तट है जिसका नाम मुरीबाई है। इस समुद्र तट की सबसे खास बात यह है कि यहां की रेत काली रंग की है। यह काली रेत इस क्षेत्र में हुए प्राचीन ज्वालामुखी विस्फोट से निकले खनिजों के कारण बनी है। मुरीबाई बीच न केवल अपनी काली रेत के लिए बल्कि बड़ी गैनेट पक्षियों की कॉलोनी, खड़ी चट्टानों और बेहतरीन सर्फ के लिए भी मशहूर है।

 


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News