पहले के ज़माने में माता-पिता चाहते हैं कि बचा सिर्फ़ और सिर्फ़ पढ़ाई में आगे बढ़ें और अच्छे नंबर लेकर आए. लेकिन अब ज़माना बदल चुका है सभी माता-पिता चाहते हैं कि बच्चा पढ़ाई के साथ ही साथ हर क्षेत्र में भी आगे रहे.
आज के इस कॉम्पिटिशन दौर में पेरेंट्स बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ उनकी स्किल्स मानसिक और शारीरिक विकास पर भी ज़ोर दे रहे हैं. ऐसे में बहुत से माता-पिता को यह चिंता सताती रहती है, कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के अलावा भी बाक़ी सब चीज़ों में कैसे आगे रखे, तो अब ज़्यादा टेंशन की बात नहीं है, क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिए कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप न सिर्फ़ अपने बच्चों को पढ़ाई में आगे रख पाएंगे बल्कि हर क्षेत्र में आगे कर पाएंगे।
लाइफ़स्टाइल में बदलाव करें (Parenting Tips)
बच्चों को हर क्षेत्र में सफलता दिलवाने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप उनकी लाइफ़स्टाइल में बदलाव करें. लाइफ़स्टाइल में बदलाव में उनके खाने पीने , पहनने, रहने और दैनिक आदतें शामिल हैं. अच्छी आदतें विकसित करने से बच्चे जीवन में ख़ूब आगे बढ़ते हैं.
टाइम मैनेजमेंट स्किल सिखाएं
बच्चों को सफलता दिलाने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप उन्हें टाइम मैनेजमेंट स्किल सिखाएं. समय सबसे क़ीमती होता है, इसलिए अपने बच्चों को समय का महत्व सिखाएं और उन्हें बताएँ कि क्यों हर चीज़ समय पर करनी ज़रूरी होती है. जिससे कि वे अपना क़ीमती समय है फ़ालतू की चीज़ों में बर्बाद न करते हुए काम की चीज़ों में अपना समय बिताएँ.
पॉज़िटिव रहना सिखाएं
सफलता पाने के लिए हमेशा पॉज़िटिव रहना बहुत ज़रूरी है, बच्चों को सिखाएं कि वे कभी भी इस तरह के शब्दों या फिर वाक्यों का इस्तेमाल न करें जैसे हमेशा मेरे साथ ही बुरा क्यों होता है, मेरी क्या गलती थी, क्या मैं इतना बुरा या बुरी हूँ, भगवान मेरे साथ ऐसा क्यों करते हैं, बल्कि उन्हें से कहा कि हर चीज़ के दो पहलू होते हैं इसलिए हमें हमेशा सकारात्मक पहलू की तरफ़ ध्यान देना चाहिए.