New Year 2024 पर अपने करीबियों को शायराना अंदाज में करें विश, बनाएं दिन को स्पेशल

Sanjucta Pandit
Published on -

New Year 2024 Wishes : 2023 खत्म होने में महज कुछ ही घंटे बाकी है। जिसके बाद लोग नया साल का आगमन करेंगे। बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसा माना जाता है कि साल के पहले दिन अगर हम खुश रहते हैं तो सालों भर हमारे हिस्से खुशियां बनी रहेगी। हालांकि, यह मान्यता पुरानी है। नया साल हर किसी के लिए नई उमंग साथ लेकर आता है। हर कोई नए संकल्प के साथ नए साल का स्वागत बड़े ही धूमधाम से करता है। वहीं, लोग 1 जनवरी रात 12 बजे से ही अपने अजीज दोस्त, फैमिली और पार्टनर को न्यू ईयर विशेज शायराना अंदाज में करना शुरू कर देते हैं और यह सिलसिला पूरे दिन जारी रहता है।

New Year 2024 पर अपने करीबियों को शायराना अंदाज में करें विश, बनाएं दिन को स्पेशल

इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि आप Text, SMS, Email, Whatsapp, Telegram, Facebook, Instagram, आदि पर अपने खास करीबियों को विश कर सकते हैं।

1..

पूरे साल आपके चेहरे पर हो मुस्कान।

आपकी हर इच्छाएं हो पूरी।

इसी के साथ आपके और आपके पूरे परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

2..

मुबारक हो तुम्हें नए साल का यह महीना!

चमको तुम जैसे फागुन का महीना!

पतझड़ ना आए तेरे जिंदगी में यही है दोस्त मेरी तमन्ना!

हैप्पी न्यू ईयर 2024!

3..

तेरी मुस्कुराहट से दिल को होती है खुशी!

तेरे दर्द से मन में होती है उदासी!

नए साल पर तेरी सारी प्रॉब्लम्स हो खत्म!

हैप्पी न्यू ईयर टू माई डियर वंश!

4..

पहली मुलाकात में हुआ यह एहसास

उसकी मोहब्बत के दो लफ्ज़ थे बहुत खास

आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे पर,

हम सोचते ही रह गए और गुजर गया पूरा साल

हैप्पी न्यू ईयर 2024

5..

पुरानी को कहीं अलविदा नए का कर स्वागत!

खुशियों से भरा नया साल मुबारक!

हैप्पी न्यू ईयर 2024!

6..

नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं!

यह साल आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए।

हैप्पी न्यू ईयर 2024!

7..

नए साल की शुरुआत में ढेरों खुशियों की दौलत और संतुलन मिले।

हैप्पी न्यू ईयर 2024!

8..

नया साल, नयी उम्मीदें, नया जोश!

आपके जीवन में सफलता और खुशियाँ लेकर आए।

हैप्पी न्यू ईयर 2024!

9..

नए साल की शुरुआत में

सभी आपके सपनों को हकीकत बनाने का दम रहे।

हैप्पी न्यू ईयर 2024!

10..

नया साल, नयी खुशियाँ!

सभी आपके लिए प्यार और समृद्धि भरा हो।

हैप्पी न्यू ईयर 2024!

MP Breaking न्यूज की तरफ से आप सभी को नववर्ष की हार्दिक- हार्दिक शुभकामनाएं। हम आपके आने वाले साल में मंगलमय और खुशहाल रहने की कामना करते हैं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News