आज है World Blood Donor Day, आइए जानें रक्तदान से जुड़े मिथक और उन्हें मिटाने का प्रयास करें

world blood donor day

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हर वर्ष 14 जून को World Blood Donor Day के रूप में मनाया जाता है। विश्व के सभी देश इस दिन को जागरूकता (awareness) फैलाने के लिए मनाते हैं। इस दिन को मनाने की शुरुआत 2004 में हुई थी। इसको मनाने का मुख्य उद्देश्य है सुरक्षित ब्लड (safe blood) और ब्लड प्रोडक्ट (blood product) के बारे में जागरूकता फैलाना साथ ही ब्लड डोनेट करने वाले सभी व्यक्तियों का शुक्रिया अदा करना। रक्तदान करना किसी को जीवनदान देना है। ब्लड डोनेट करना न ही महान काम है बल्कि ये आपकी सेहत के लिए भी अच्छा है। हालांकि, ब्लड डोनेशन को लेकर लोगों के मन मे कई भ्रम हैं जिन्हें समाज से खत्म करना बहुत ज़रूरी है। आइए नजर डालते हैं रक्तदान (blood donation) से जुड़ी ऐसी ही कुछ अफवाहों पर:

यह भी पढे़ं… पेट्रोल डीजल की कीमतों से हर कोई परेशान, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किया यह बड़ा ऐलान


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News