दोस्ती में महसूस कर रहे हैं ये 5 चीजें, समझ लें आ गया है दूर होने का वक्त

Sanjucta Pandit
Published on -

Toxic Friendship : रिश्ता एक ऐसा शब्द है जिसके बिना जिंदगी अधूरी है। जरूरी नही की हर रिश्ता खून का ही हो तभी रिश्ते बनते है। जी नहीं, कई बार कुछ रिश्ते ऐसे बन जाते हैं जो खून से भले ना बनी हो लेकिन दिल से जरूर ही जुड़ जाते हैं। उस रिश्ते को हम दोस्ती के नाम से जानते हैं। हर किसी की लाइफ में ऐसा रिश्ता होता है जोकि बहुत ही खास होता है। जब आप अपनी कोई भी बात उस फ्रेंड से शेयर कर सकते हैं। इसलिए झुंड में दोस्ती करने के बजाए एक ऐसा दोस्त बनाएं जो हर हाल चाहे दुख हो या सुख आपके साथ खड़ा रहे। बता दें कि ऐसे रिश्तों की अहमियत लोगों को तब समझ आती है, जब उम्र के आखिरी पड़ाव में हो या फिर वो शख्स उनकी जिंदगी के लिए हमेशा के लिए चला जाए या उन्हें किसी ऐसे वक्त में ऐसे दोस्त की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है।

दोस्ती में महसूस कर रहे हैं ये 5 चीजें, समझ लें आ गया है दूर होने का वक्त

जिंदगी के सफर में हर वक़्त कोई नया आता है और कुछ दिनों बाद पुराना होकर बिछड़ जाता है। इन सबमें जो आखिर तक रह जाता है वही सच्चा दोस्त होता है लेकिन कई बार लंबे समय से चली आ रही दोस्ती में भी दरारे पड़ जाती है। जिसकी कई सारी वजहें हो सकती है। हालांकि, ऐसी स्थिति में यदि आप फंसे हो और आपको ऐसा लग रहा हो कि आपके दोस्त में ये बदलाव आ रहे तो बेहतर की आप उनसे समय रहते दूरी बना लें। तो चलिए आज हम आपको टॉक्सिक फ्रेंडशिप पहचानने के कुछ टिप्स बताते हैं…

इन संकेतों से पहचानें टॉक्सिक फ्रेंडशिप

  • फ्रेंडशिप में जब एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना अच्छा नहीं लग रहा हो, तो यह एक प्रकार का संकेत है जब आप अपने दोस्ती में दूरी बना लें। क्योंकि यदि आपको अपने फ्रेंड से मिलने के बाद उनकी बातें सुनकर गुस्सा आए या फ्रस्ट्रेशन फील हो तो बेहतर है कि आप उचित दूरी मेंटेन कर लें। ताकि आगे चलकर कोई समस्या उत्पन्न ना हो।
  • किसी भी रिश्ते में भरोसा और विश्वास बहुत बड़ी चीज होती है। यदि आपकी दोस्ती में भरोसा नहीं है या फिर ऐसी स्थिति है कि पहले आपका फ्रेंड आप पर आंख बंद कर भरोसा करता हो लेकिन किसी कारणवश कुछ गलतफहमी के कारण वह भरोसा टूट गया हो, तो ऐसी दोस्ती का अब कोई मतलब नहीं रहता। इसलिए ऐसी दोस्ती को अलविदा कह दें।
  • यदि आपका फ्रेंड पॉजिटिव है, जिसे आपका दूसरों से बातचीत करना उनके साथ घूमना-फिरना पसंद नहीं हो। ऐसे में वह आपसे लड़ाई कर सकता है। यहां तक कि वह आपको कई बार धमकी भी दे सकता है। अगर आपके फ्रेंड में यह सारी चीज दिखती है तो फौरन उसे अपनी दोस्ती तोड़ लें, नहीं तो इससे आपको स्ट्रेस हो सकता है।
  • यदि आपका फ्रेंड पहले आपसे बहुत अच्छे से बातचीत करता हूं। आपके साथ घूमने-फिरने जाता हो और अब उसमें आपके प्रति एटीट्यूड या फिर बिहेवियर में बदलाव देखने को मिले, तो फौरन उसे दोस्ती खत्म कर लें। क्योंकि हो सकता है वह आपसे कहा ना पा रहा हो लेकिन उसे आपकी दोस्ती रास ना आ रही हो।
  • कई बार ऐसा होता है कि आप अपने दोस्त को बेस्ट फ्रेंड समझ कर अपनी सारी चीज शेयर कर देते हैं, लेकिन सामने वाला आपको बहुत हल्के में लेता है। आपकी हर बात को इग्नोर करता है जबकि बाकी दूसरे दोस्तों से उसकी फ्रेंडशिप और बॉन्डिंग अच्छी होती है, तो ऐसे में या उचित होगा कि आप स्वयं ही उससे दूरी बना लें।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News