10th board exam: शिक्षिका ने बेटे को नकल कराने के लिए चोरी की आंसर कॉपी, फिर जो हुआ सुनकर हो जाएंगे हैरान …पढ़े खबर

teacher stole the answer copy: दमोह, मध्यप्रदेश में एक लेडी टीचर ने अपने बेटे को नकल कराने के लिए पेपर ही नहीं, आंसर कॉपी की भी चोरी कर ली। इतना ही नहीं घर पर पेपर सॉल्व करने के बाद उत्तर लिखी हुई कॉपी बेटे को देने परीक्षा केंद्र पहुंची, लेकिन उसे कॉपी बेटे को देने से पहले ही पकड़ लिया गया।

Rishabh Namdev
Published on -

teacher stole the answer copy: मध्यप्रदेश के दमोह से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक लेडी टीचर ने बेटे को बोर्ड एग्जाम पास कराने के लिए सभी हदें पार कर दी। बेटे को 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पास कराने के लिए लेडी टीचर ने आंसर कॉपी ही चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार शिक्षिका की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगाई गई थी। हालांकि उसे कॉपी परीक्षा केंद्र में जमा कराने से पहले ही पकड़ लिया गया।

10th board exam: शिक्षिका ने बेटे को नकल कराने के लिए चोरी की आंसर कॉपी, फिर जो हुआ सुनकर हो जाएंगे हैरान ...पढ़े खबर

महिला टीचर ने चोरी की आंसर कॉपी:

जानकारी के मुताबिक मामला दमोह जिले के शासकीय रानी दुर्गावती हायर सेकंडरी स्कूल सिंग्रामपुर में हुआ है, जहां एक शिक्षिका अपने बेटे को नकल कराने के लिए आंसर कॉपी चोरी कर ली। जिसके बाद चार पर्यवेक्षकों को निलंबित कर दिया गया है और शिक्षा विभाग ने जांच का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी लेडी टीचर की जिस स्कूल में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी पर तैनाती की गई है। जिसमे उसका बेटा स्कूल से 10वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहा था।

शिक्षिका ने मुंह पर स्कार्फ बांधकर की आंसर कॉपी की चोरी:

दरअसल शिक्षिका का नाम अंजना राय बताया जा रहा है। जिसने यह आंसर सीट चोरी कर बेटे को बोर्ड एग्जाम में पास कराने की कोशिश की थी। जानकारी के अनुसार अंजना राय ने मुंह पर स्कार्फ बांधकर पेपर जमा करने की कोशिश की थी, लेकिन एक युवक ने इसे पकड़ लिया। पुलिस की सूचना के बाद महिला पुलिसकर्मी ने आंसर शीट मांगी, जिसपर सभी प्रश्न हल किए जा चुके थे।

बच्चे का नाम भी लिखा था, दो अलग-अलग नंबर की कॉपियां पाई गईं

शिक्षिका अंजना और उसके बेटे आर्यन के पास अलग-अलग नंबर की कॉपी पाई गई, लेकिन दोनों ही कॉपियां सिंग्रामपुर परीक्षा केंद्र की ही थीं। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एसके नेमा ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि यह मामला अब सभी जगह सुर्खियां बटोर रहा है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News