भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल (Bhopal) से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां घर में कछुआ (rare specie turtle) रखने के मामले में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को 14 दिन की जेल हो गई। मामला अरेरा कॉलोनी में रहने वाले राज सिंह पर दर्ज हुआ है। ये पहला मामला नहीं है, बता दें शहर के कई घरों में कछुए और दुलर्भ पक्षियों को कैद करके रखने का चालान है। बताया जाता है कि राज सिंह स्टार प्रजाति का कछुआ राजस्थान के नागौर जिले से लाया था। यह श्रेणी-चार का वन्यजीव है। जिसे घर में कैद करके रखने के अपराध में अधिकतम तीन साल की सजा के प्रविधान है। वहीं अब राज सिंह पर 14 दिन की जेल हो गई है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस को तगड़ा झटका- 10 नेताओं समेत इस दिग्गज ने थामा बीजेपी का दामन
खबर के मुताबिक स्टार प्रजाति का यह कछुआ दक्षिण मप्र के नीमच व मंदसौर में भी पाया जाता है। वहीं राजसिंह के घर पर भी यह कछुआ पाया गया। जिसकी शिकायत एक अज्ञात व्यक्ति ने दिल्ली, भोपाल क्राइम ब्रांच व अन्य कार्यालयों को दी थी। इसके आधार पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए चालान बनाया। वहीं वन विभाग के एसडीओ ने बुजुर्ग को कोर्ट द्वारा जेल भेजे जाने की पुष्टि की है। यह भी बताया कि घरों में जो लोग वन्यजीवों को कैद करके रख रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सामान्य वन मंडल भोपाल के पास अच्छा खासा वन अमला है तब भी इस दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा है।