MP News : मध्यप्रदेश के जबलपुर में आखातीज यानी अक्षय तृतीया के दिन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सम्मेलन में कई जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा। आज प्रदेशभर में कई सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन किया गया। लेकिन जबलपुर का सम्मलेन सुर्खियों में बना हुआ है। क्योंकि इस सम्मलेन में 90 से ज्यादा वर-वधुओं ने सात फेरे लिए। उन सभी को आशीर्वाद के साथ-साथ घर गृहस्थी की सामग्री और 49 हजार की राशि भी भेंट की गई।
खास बात यह है कि सभी जोड़ों की शादी के लिए सुंदर पांडाल और भव्य डेकोरेशन भी किया गया। शादी सम्मेलन का आयोजन एमएलबी स्कूल के खेल परिसर में आयोजित किया गया। इस खास अवसर पर कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए जैसा की आप सभी को पता है कन्यादान को महादान और यज्ञ माना जाता है।
ऐसे में आज कई कन्याओं का कन्यादान किया गया। जिन्होंने ने भी कन्यादान किया गया उन्हें भाग्यशाली माना जाता है। क्योंकि लड़की की शादी ना सिर्फ सभी की चिंता होती है। इसलिए हर साल अक्षय तृतीया के दिन सम्मलेन का आयोजन किया जाता है जिसमें मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार शहर की बेटियों की शादी कन्यादान योजना के तहत करवाते हैं। ऐसे में सभी गरीब माता पिता को भी सहारा मिलता है और उनकी चिंता भी दूर होती हैं।