भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। फिल्म ऐक्ट्रेस, राइटर, डॉक्यूमेंट्री मेकर, पेंटर श्वेता बासु प्रसाद ने महान फिल्कार सत्यजीत रे (Satyajit Ray) पर बनाई अपनी पेंटिंग को 1,45,000 रुपये में बेच दिया है। वे इस राशि को अब कोरोना मरीजों की मदद के लिए कोविड फंड में दान करेंगी। श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) ने सत्यजीत रे (Satyajit Ray) की जन्म शताब्दी पर एक पेंटिंग बनाई थी और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुये बेचने की अपील की थी।
ये भी पढ़ें – उर्वशी रोतैला के डांस परफॉर्मेंस ने मचाई धूम, हॉलीवुड से भी मिली तारीफ
फिल्म ऐक्ट्रेस और पेंटर श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) ने महान फिल्म निर्माता निर्देशक सत्यजीत रे (Satyajit Ray) की जन्म शताब्दी वर्ष पर उन्हें याद करते हुए एक पेंटिंग बनाई। 2 मई को श्वेता बासु ने पेंटिंग को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए श्वेता बासु ने लिखा कि मैं अपनी ये पेंटिंग कोविड फंड के लिए बेचने नीलाम करने जा रही हूँ, मैं एक कलाकार हूँ मुझे घर बैठे बैठे लोगों की मदद करने का और कोई रास्ता नहीं जानती।
🛑 PAINTING ON SALE TO RAISE COVID FUNDS 🛑
I am a self taught painter, please excuse my attempt 🙏🏻
But I am an artist, I don’t know how else to help sitting at home.
Happy birthday Ray ❤️#100yearsofray #100yearsofSatyajitRay #CovidIndia #COVIDSecondWaveInIndia
SHARE! pic.twitter.com/YsMB57ZsjH— Shweta Basu Prasad (@shweta_official) May 2, 2021
ये भी पढ़ें – देखिये लंगूर की अनोखी कैटवॉक, ठुमक ठुमककर किया पुल पार
श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) ने इसके बाद एक और पोस्ट सत्यजीत रे (Satyajit Ray)की पेंटिंग के साथ शेयर करते हुए लिखा Sold – 1,45,000, श्वेता बासु ने जानकारी दी कि वे इस राशि को जल्दी ही कोविड फंड में दान कर देंगी
🛑 ALL THE MONEY COLLECTED SHALL BE DONATED FOR COVID RELIEF 🛑#CovidIndia #COVIDSecondWave #COVID19India #COVID19 #CovidHelp #COVIDEmergency2021 pic.twitter.com/n38uifaKj1
— Shweta Basu Prasad (@shweta_official) May 7, 2021