ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद प्रदेशभर में माफिया, बदमाश, गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन के अधिकारी रिकॉर्ड खंगाल कर बदमाशों और भू माफिया द्वारा कब्जाई गई सरकारी जमीनों को मुक्त करा रहे हैं। इसी क्रम में ग्वालियर में प्रशासन ने 5 करोड़ की सरकारी जमीन एक अपराधी के कब्जे से मुक्त कराई।
ग्वालियर जिला प्रशासन ने शनिवार को एक अपराधी के कब्जे से करीब पांच करोड़ रुपये की जमीन मुक्त करा ली। प्रशासन ने शिकायतों के बाद अपना रिकॉर्ड खंगाला और मदाखलत अमले और पुलिस फोर्स के साथ हजीरा क्षेत्र में लाइन नंबर में पहुँच गए। एसडीएम प्रदीप तोमर के मुताबिक यहाँ शातिर अपराधी योगी उर्फ चंद्रभान जनवार ने 8000 वर्गफिट सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था । एसडीएम के मुताबिक योगी के खिलाफ विभिन्न थानों में 28 मामले दर्ज हैं। वो कब्जाई गई जमीन पर अवैध शराब का धंधा करता था। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि योगी इस समय राजस्थान की अजमेर जेल में बंद है। प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में भूमाफिया या गुंडे बदमाशों के द्वारा कब्जाई गई सरकारी जमीनों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और उनके कब्जे से सरकारी जमीनों को मुक्त कराने का अभियान जारी रहेगा।