आगर मालवा। गिरीश सक्सेना।
ट्रैफिक व्यवस्था सम्हालने एवं यातायात नियमो का पालन कराने के नाम पर पुलिस द्वारा अक्सर चालानी कार्यवाही की जाती है पर इस चलानी कार्यवाही की आड़ में पुलिस द्वारा अवैध रूप से रुपयों की उगाही के बारे में तो आप सब ने कई बार सुना, देखा और भुगता होगा पर अब आगर मालवा जिले की सुसनेर पुलिस का सुसनेर थाने के सामने से ही इस प्रकार की अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमे पुलिस कर्मी पीड़ित वाहन चालक से चालान काटने के बजाय 200-200 रुपये की राशि मांगते और लेते दिखाई दे रहे है ।
ठीक सुसनेर थाने के सामने इंदौर कोटा राजमार्ग पर पुलिस द्वारा की जा रही इस अवैध वसूली में चार पांच पुलिस और होमगार्ड जवान नज़र आ रहे है । इस बारे में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई तो किसी ने भी कैमरे के सामने अभी कुछ भी कहने से इंकार करते हुए जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही है । हालांकि हम यह भी बता दे कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को शनिवार यानी कल का बताया जा रहा है पर फिर भी इसके वास्तविक समय की पुष्टि अभी हम नही कर सकते है ।