BHOPAL NEWS : भोपाल में करोड़ों की लागत से नवनिर्मित जीजी फ्लाईओवर का नाम परिवर्तित कर “अंबेडकर फ्लाईओवर” करने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी केवल अपने और अपने नेताओं के कुकर्मों को छिपाने और जनता का ध्यान भटकाने के लिए बाबा साहब अंबेडकर का नाम इस्तेमाल कर रही है।
बीजेपी की दोहरी मानसिकता और छद्म राजनीति
विवेक त्रिपाठी ने कहा कि दूसरी तरफ बीजेपी बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने की बात करती है। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करना इसका स्पष्ट प्रमाण है। यह कदम बीजेपी की दोहरी मानसिकता और छद्म राजनीति को उजागर करता है।
अत्याचारों को रोकने में बीजेपी पूरी तरह से असफल
इसके साथ ही विवेक त्रिपाठी यह भी कहा कि देश और प्रदेश में दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दलितों और पिछड़ों पर होने वाले इन अत्याचारों को रोकने में बीजेपी पूरी तरह से असफल रही है। बीजेपी केवल दिखावे की राजनीति करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर इन वर्गों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती।
चुनावी लाभ के लिए नाम और पहचान का उपयोग
विवेक ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने समाज के हर वर्ग के उत्थान और समानता के लिए संविधान बनाया था, लेकिन बीजेपी उनके विचारों के विपरीत काम कर रही है। यह पार्टी दलितों और पिछड़ों के हितों की रक्षा करने के बजाय, केवल चुनावी लाभ के लिए उनके नाम और पहचान का उपयोग कर रही है। त्रिपाठी ने सवाल किया कि अगर बीजेपी सच में बाबा साहब अंबेडकर के विचारों और संविधान का सम्मान करती है, तो वह दलितों और पिछड़ों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही।