VIDEO : फिल्मी अंदाज में शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

Published on -

आगर मालवा।

 मप्र. के पूर्व सीएम शिवराजसिंह चैाहान ने नरेन्द्र मोदी को भगवान का वरदान बताते हुए अगले लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया है । आगर में पत्रकारो से चर्चा के दौरान शिवराज ने यूपी में मायावती और अखिलेश के गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि वो स्वार्थो का गठबंधन है, विचारों का नही। यूपी में कोई कितना ही एक हो जाए। पीएम मोदी को लोग भगवान का वरदान मानते है और वे भारी बहुमतों से जीतेंगें। यूपी में 73  की जगह 74  सीटे आएंगी, इससे कम नही होगी।वही उन्होंने कांग्रेस पर तंस कसते हुए कहा कि जो जनता से वादे किए है वो निभाना ही पड़ेंगें।

दरअसल, शिवराज मंगलवार को शिवराज शीतलहर व पाले से खराब हुई फसलों का जायजा लेने आगर मालवा जिला पहुंचे थे। यहां उन्होंने आयोजन स्थल पर मौजूद पीडित किसानों और भाजपा कार्यकर्ताऔ को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने फिल्मी अंदाज में कहा कि जो वादा किया है वो कांग्रेस को निभाना ही पड़ेगा। अब यह सरकार किसानो का कर्ज माफ करने की जगह उन्हे रंगबिरंगे कागज पकड़ा कर समय काटने का प्रयास कर रही है यदि वह वास्तव में ही किसानो का राहत देना चाहती है तो बैंको से भी किसानो की सूची लेकर किसानो का कर्जा माफ किया जा सकता है ।करना है तो सबका माफ करो जो वादा किया है वो निभाना ही पड़ेगा। इसके बाद शिवराज ने फिर रात अधिक होने के चलते तय कार्यक्रम अनुसार उज्जैन में रात्रि विश्राम करने की जगह आगर में ही रात्रि विश्राम किया ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News