यतेन्द्रसिंह सोलंकी।आलीराजपुर।
मप्र में मचे राजनीतिक सियासी घमासान की आंच आदिवासी बाहुल्य जिले में भी आ गई है। जिसका असर आदिवासी अंचलों में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापठक के बीच जिले के जोबट में आज गुरुवार को कांग्रेसियों ने बस स्टैंड पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ओर हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सिंधिया का पुतला दहन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

पार्टी के साथ विश्वास घात किया है सिंधिया ने
मप्र कांग्रेस छोड़ भाजपा में दलबदल करने के मामले को लेकर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ कांग्रेसी सड़को पर उतर आए। जोबट ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू भाई अजनार, जोबट शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेमणसिंह बाबा एवं विधायक प्रतिनिधि मोनू भैया के नेतृत्व में बस स्टैंड पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पश्चात सिंधिया का पुतला भी दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि सिंधिया को कांग्रेस पार्टी ने कई बार केंद्रीय मंत्री बनाकर सम्मान दिया है। उनके समर्थक विधायको को भी प्रदेश सरकार में अच्छे मंत्री पदों से नवाजा गया है। मात्र राज्यसभा सदस्य की लालसा में उन्होने अपनी मां समान पार्टी छोड़कर भाजपा में प्रवेश किया है। जो एक तरह से कांग्रेस से गद्दारी की है । उनके इस कृत्य की जोबट कांग्रेस घोर निंदा करती है। इस अवसर पर क़स्बा जोबट सरपंच सुरेश डावर, किला जोबट सरपंच महेश महेड़ा, हीरापुर सरपंच राकेश पटेल, जपं सदस्य कालू महेड़ा, युवक कांग्रेस जोबट विधानसभा अध्यक्ष वेरसिंह पटेल,आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष जीतू अजनार, कांग्रेसी नेता दरियावसिंह रावत, पार्षद मिश्रीलाल राठौड़, रहीस पठान, पार्षद रियाज भाई, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।