अलीराजपुर/यतेंद्रसिंह सोलंकी
कोरोना वायरस की इस महामारी से निपटने हेतु हर कोई अपनी तरफ से कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में अलीराजपुर की एक सेवानिवृत्त शिक्षिका ने मदद के हाथ आगे बढ़ा कर मिसाल कायम की हैं। आमला लाइन निवासी सिन्धु कावले ने संकट की इस घड़ी में कलेक्टर सुरभि गुप्ता को 51 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए सौंपा। उनके इस पुनीत सद्कार्य से प्रसन्न होकर जिलाधीश एवं नगर के सभी प्रबुद्ध वर्ग ने उनकी मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए इसे एक अनुकरणीय उदाहरण बताया है।

वहीं हरसोला वणिक समाज ने भी पीएम सहायता कोष में 51 हजार रूपये दान किये हैं।शुक्रवार को हरसोला समाज के लोगों द्वारा कलेक्टर सुरभि गुप्ता को 51 हजार रुपये का चेक सौपा गया। हरसोला समाज के मीडिया प्रभारी गिरिराज मोदी ने बताया कि गुरुवार को हरसोला वणिक समाज आलीराजपुर द्वारा समाजजनों से सहयोग राशि एकत्रित कर प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा करने का निर्णय लिया ताकि जरूरतमन्द तक सहयोग पहुंच सके। समाज के अध्यक्ष भरत भाई मोदी,पूर्व अध्यक्ष राजू भाई मोदी, समाज के वरिष्ठ किशोर भाई शाह,कल्पेश सराफ द्वारा कोरोना संकट की घड़ी में समाज को ओर से राशि एकत्रित कर पीएम सहायता कोष में जमा करवाने की अपील की गई थी। जिसके बाद समाज के दान दाताओ द्वारा बढ़चढ़कर इस पुनीत कार्य मे सहयोग राशि की घोषणा कर मानवता का परिचय दिया गया।