अलीराजपुर/यतेंद्रसिंह सोलंकी
अलीराजपुर जिले के शहीद चंद्रशेखर आजाद सागर परियाजना डेम का एक गेट खोला गया है। बढ़ती गर्मी ओर सूखी पड़ चुकी नदियों के कारण से कई गांवो में जल समस्या होने लगी है। वहीं अलीराजपुर को तो कलेक्टर ने जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित भी कर दिया है।

पिछले काफी दिनों से कई गांवो में पानी जल समस्या पैदा हो रहा थी जिसके चलते डेम का एक गेट खोला गया है। गेट के खुलने से धार व अलीराजपुर जिले के लगभग 20 से ज्यादा गांवो को इसका फायदा पहुंचेगा। डैम खुलने से सूख चुकी नदी में पानी से नया जीवन आ गया है।