अलीराजपुर|यतेंद्रसिंह सोलंकी| देशभर में जहां कोरोना (Corona) महामारी के चलते पुलिस (Police) जवान अपने अपने परिवारो को छोड़ जनता की सेवा में लगे हुए है। लेकिन उन्हीं पुलिस वालो के घर पर मातम परस रहा है। ताजा मामला अलीराजपुर (Alirajpur) जिले का है, जहां सौण्डवा थाने में पदस्थ एसआई का शव वालपुर गांव से 1 किमी दूर सड़क पर पड़ा हुआ मिला।
मामला 12 मई देर रात का है जब एसआई शेरसिंह डोरिया रात्रि की गश्त से वालपुर गांव से लोट रहे थे। शव के पास उनकी बाइक भी गिरी हुई पड़ी थी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टीया मामला हादसा का लग रहा है लेकिन पुलिस हर पहलुओं पर जाॅच कर रही है। एसआई शेरसिंह डोरिया के शव का जिला चिकित्सालय में पीएम करवाया गया है जिसके बाद उनके शव को पुलिस कंट्रोल रूम पर ले जाया गया जहां उन्हें एसपी सहित पुलिस के सभी अधिकारी कर्मचारीयों ने उन्के श्रृद्धांजलि अर्पित की । एसआई के शव को उनके गृह ग्राम धार जिले के डही के लिये रवाना किया गया।
