अलीराजपुर। यतेन्द्रसिंह सोलंकी। जिला मुख्यालय का पुलिस प्रशासन अलीराजपुर में लॉक डाउन के दौरान नागरिकों की जन सुविधा के लिए नई पहल करते हुए आवश्यक वस्तुओं की अब घर पहुंच सेवा याने होम डिलीवरी करवाएग। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने बाकायदा तैयारी की है और सभी वार्डों के लिए सब्जी विक्रेताओं के फोन नंबर की सूची सार्वजनिक कर दी है। सभी वार्डों के रहवासी उन नंबरों पर फोन कर सब्जियां अपने मोहल्ले व घर में बुलवा सकेंगे। पुलिस प्रशासन की इस पहल की नागरिकों और खासकर गृहिणियों ने खुले मन से तारीफ की है। सभी ग्रहिणियों को यह चिंता सता रही थी कि लाक डाउन के दौरान फल सब्जी किराना जैसी दैनंदिन जरूरत की सामग्री कैसे मिलेगी। अब गृहिणियों का संशय समाप्त हो गया है गुरुवार से पूरे नगर में होम डिलीवरी सुविधा आरंभ होगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार 23 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लाक डाउन की घोषणा की थी जिसके चलते जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
आलीराजपुर थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं एसपी विपुल श्रीवास्तव ने सब्जी,फल विक्रेताओ की बैठक लेकर उनके सुझाव व समहति से एक कार्य योजना बनाई है। जिसमें जनता को लॉक डाउन के समय होने वाली असुविधा को देखते हुए कस्बा आलीराजपुर के कुल 18 वार्डों के आधार पर प्रत्येक वार्ड मे दो-दो सब्जी विके्रताओं व तीन फल विक्रेताओं का पास बनाकर एक सूची जारी वाट्सएप पर की गई है। जिसमें सब्जी व फल व्यापारियों के मोबाईल नम्बर जनता की सुविधा के लिए दर्शाया गया है। जनता घर बैठे मोबाइल नम्बर पर काल कर सब्जी, फल की सुविधा प्रति दिन प्रातरू 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच लॉग डाउन की अवधि तक प्राप्त कर सकेगे। सब्जी, फल, की आवश्यकता होने पर निम्न विक्रेताओं की वार्ड-वाईज नम्बर घर पहुंच सेवा (होम डिलेवरी) हेतु उपलब्ध है।

इन लोगों से कर सकते है संपर्क
वार्ड नं. 01- चान्दमल माली मो.नं. 6260196332, राजेन्द्र पुनमचन्द मो.नं. 7389087331, वार्ड नं. 02- अमृत राधेश्याम मो.नं.9893672050, अनिल कालू मो.नं. 9630670347, वार्ड नं. 03- ईश्वर माली मो.नं.9189660517, उमेश माली मो.नं. 9827800440 वार्ड नं. 04- गणपत माली मो.नं.9893190439, कैलाश माली.. मो.नं 9755713785, वार्ड नं. 05- क्षमा माली मो.नं..97138612039, कमलेश माली मो.नं 97138612039, वार्ड नं. 06- राधेश्याम माली मो.नं 97138612039, रसीद मो.नं 7869339896, वार्ड नं.07-सलीम मो.नं. 9893381705, इकबाल मो.नं 9131127309, वार्ड नं.- 08 प्रकाश माली मो.नं 7089430015, सुन्दर माली मो.नं 9893350737, वार्ड नं. 09 नविन मो.नं 9752650479, पुष्पेन्द्र मो.नं 8819096587, वार्ड नं.10 सैजाद मो.नं 9755491494, असमल मो.नं 9981822344, वार्ड नं. 11-कन्हैया माली मो.नं 7694034410, लक्ष्मीनारायण मो.नं 9993912658, वार्ड नं.12 प्रितेश मो.नं 9755227740, लोकेश मो.नं 9993009556, वार्ड नं.-13-सुरेश मो.नं 9993629005, हिम्मतलाल मो.नं 9893794573, वार्ड नं. 14-सजेश माली मो.नं 8085541566, गोपाल माली मो.नं 9782977622, वार्ड नं. 15-अर्मित माली मो.नं9111272475 राहूल माली मो.नं 9993068132, वार्ड नं.16-शान्तिलाल मो.नं 9993808849 संजय मदन मो.नं 7725037094, वार्ड नं. 17-दयाराम मो.नं 9993059920 कलम पुनमचन्द्र मो.नं 9425941992, वार्ड नं.-18-राकेश हरि कालू मो.नं 8129505618, कान्हा माली मो.नं…7583041778।
फ्रूट वाले वार्ड नं01, 02, 03, 04, 05, 06-1 विष्णुमाली चेतन माली 9074486225 वार्ड नं. 07, 08, 09, 10, 11, 12 निरंजन माली ,दिनेश माली 9684479812, वार्ड नं. 13,14,15,16,17,18 राधेश्याम, सुधकुमार मोबा.7974929213 आदि शामिल है। यह सब आपको घर पहुंच सेवाएं देंगे।