डयूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए के बनाए गए आईसोलेट भवन

अलीराजपुर।यतेन्द्र सिंह सोलंकी

वर्तमान में संपूर्ण विश्व में महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देेनजर आलीराजपुर जिले में कानून व्यवस्था में तैनात पुलिस जवानों के लिये जिले के आईसोलेट भवन की व्यवस्था की गई है। जिले के पुलिस कप्तान विपुल श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आलीराजपुर जिले कोरोना वायरस के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था में अपनी सेवा दे रहे पुलिस जवानों के लिये पुलिस विभाग द्वारा ड्यूटी पर तैनात अपने पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिये पृृथक से आईसोलेट भवन की व्यवस्था की गई है। ताकि ड्यूटी के पश्चात अधिकारी एवं कर्मचारी भवन में रह सके। जहां पर इनके लिये विभाग द्वारा समस्त प्रकार के दैनिक इंतजाम किये गये है।

ज्ञात हो कि वर्तमान में संपूर्ण विश्व में महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण कई लोग अपनी जान गवा बैठे है। जिसके चलते भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 20 मार्च को देश की जनता से जनता कर्फ्यू के लिये अपील की थी। जिसको लेकर 14 अप्रैल तक संपूर्ण भारत देश में लोक डाउन रहेगा। इस लोकडाउन को सफल बनाने में पुलिस विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लोकडाउन को सफल बनाने में दिन रात अपने अधिकारियों को कर्मचारियों को आलीराजपुर में तैनात कर रखा है। जिसके चलते जिले के पुलिस कप्तान ने इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये ड्यूटी पश्चात आईसोलेट भवन में रहने के लिये विभाग की ओर से व्यवस्था कराई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News