अलीराजपुर।यतेन्द्र सिंह सोलंकी।
विश्व भर में महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोई अपने हेसियत से सरकार की मदद कर रहा है ऐसे में आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के युवा हितेश सिलाका ने फुल बाड़ी सेनेटाइजर मशीन बनाई है ओर इस मशीन को केवल 9 घंटो में बनाया गया। युवा हितेश ने इस मशीन को स्वयं के खर्चे पर इस मशीन को बनाया है। इस मशीन में उन्होने 2 फुवारे लगाए है ओर ये मशीन सेनसर से काम करती है। हितेश ने इस मशीन को अलीराजपुर के जिला चिकित्सालय को दान में दे दिया है जो अब अस्पताल के बहार लगाई गई। युवा हितेश का कहना है कि उनके मन में अपने जिले ओर शहर के लोगो के लिए कुछ करने के लिए यह काम किया है जिससे वह काफी खुश है। वैसे हितेश पेशे से कार मेकेनिक है।
