अलीराजपुर, यतेंद्रसिंह सोलंकी। नामांतरण के लिए रिश्वत मांगने पर एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता की कार्रवाई के बाद इंदौर लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
Indore News : अगर आप इस्तेमाल करते हैं Whatsapp तो सावधान, कोई और तो नहीं चला रहा आपका नंबर!

जिले के जोबट गाँव में पटवारी बालू सिह डावर को 7 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कियी है। इंदौर लोकायुक्त पुलिस द्वारा ये कार्रवाई की गई। पकड़ा गए पटवारी ने प्लॉट नामांतरण के लिए रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद फरियादी बादल सिंह चौहान ने पटवारी के खिलाफ लोकायत पुलिस इंदौर शिकायत की थी। जांच में शिकायत सही पाई गई और फिर लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रिश्वत लेते धर लिया। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।