अलीराजपुर/यतेंद्रसिंह सोलंकी
लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पटवारी (Patwari) को भारी भीड़ जुटाकर धूमधाम से शादी रचाना महंगा पड़ गया| आलीराजपुर (Alirajpur) जिले के जोबट थाने के बिलासा गांव के निवासी पटवारी की शादी में सैकड़ो लोग बिना मास्क के डांस कर रहे थे और पुलिस पहुँच गई| पुलिस ने पटवारी के पिता सहित रिश्तेदारों पर धारा 188 के तहत एफआईआर (F.I.R) दर्ज की है ।

सरकार ने शादी समारोह में 50 लोगों के शामिल होने संख्या निर्धारित की है| लेकिन कई जगह इसका पालन न करते हुए शादियों में भीड़ इकठ्ठा की जा रही है| जोबट थाने के बिलासा गांव में ऐसा ही हुआ| जब पटवारी की शादी में सैंकड़ों लोग इकठ्ठा हो गए| पटवारी कनु पिता हबु चौहान ने एसडीएम से 25 लोगों की अनुमति ली थी। रविवार रात को शादी होने के बाद गांव में करीब 1 हजार से 1500 लोग बिना मास्क लगाए नाच रहे थे। इस दौरान किसी ने वीडियाे बनाकर पुलिस तक पहुंचा दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई| जहां देखा कि 1 हजार से 1500 लोग शादी की खुशियां मनाते हुए नाच-गा रहे थे। पटवारी ने भीड़ जुटाई, सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लघंन किया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आयोजन बंद कराया। अनुमति और लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले पटवारी के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जिन पटवारी साहब की यह शादी थी वह अलीराजपुर जिले के मूल निवासी होकर बैतुल जिले मे पदस्थ है।