अलीराजपुर| यतेंद्रसिंह सोलंकी| कोरोना वायरस के मद्देनजर लाॅक डाउन में व्यवस्थाओं का जायजा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता ने लिया। निरीक्षण के तहत उन्होंने आम्बुआ, बरझर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का अवलोकन किया। आम्बुआ में उन्होंने शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करते हुए यहां आमजन को अनाज वितरण की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देष दिए कि जरूरतमंदों को अनाज वितरण किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही ना की जाए।
यहां उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र आम्बुआ का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्राम आम्बुआ में युवाओं द्वारा जरूरतमंदों के लिए की जा रही भोजन वितरण की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने उक्त प्रयास में सहभागिता करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसके मालवीय, जनपद सीईओ श्री मनीष भंवर सहित अन्य मैदानी अमला उपस्थित था।
