अलीराजपुर। यतेंद्रसिंह सोलंकी।
कोरोना संक्रमण महामारी से पूरा विश्व झुंज रहा है और हमारे देश में भी तेजी पॉउ पसारता उससे जंग के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लोक डाउन किया गया हमारे प्रधानमंत्री जी देश हित मे सभी देश वासियों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है इस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए के लोगो से दूरी बनाए सेल्फ डिस्टेंस बनाये ओर घर पर ही रहे उसी से आप ओर आपके परिवार को इस बीमारी से बचा सकते हो ।
स्टे होम पर रहने के लिए अलिराजपुर जिले में एक हेयर कटिंग संचालक गोविंद देवड़ा देश हित मे अपने बेटे की दिलचस्प हेयर कटिंग बनाकर स्टे होम -21 का कुछ इस तरह से लोगो को एक संदेश दे रहा है।की घर पर रहे सुरक्षित रहे। देश हित मे लोक डाउन पर घर रहने का संदेश देकर बता रहा है लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है हम आपको बता दे कि जब जब भी देश मे कुछ इस तरह केसंकत हो या वर्ड कप हो उसके पूर्व भी स्वाइन फ्लू बीमारी ब्लड फ्लू ओर अन्य कई ऐसे देश हित मे ये युवक हेयर कटिंग के माध्यम से लोगो को सतत संदेश देता रहा है।
