अलीराजपुर/यतेंद्रसिंह सोलंकी
मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत पुलिस उप निरीक्षक दिवंगत शेर सिंह डोरिया के परिवार को 24 घंटे के भीतर बीमा राशि स्वीकृत की गई। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संक्रमण से लड़ने के लिए भारत सहित दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं तथा इस महामारी के संक्रमण से बहुत बड़े स्तर पर जनहानि भी हुई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु अलीराजपुर पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी अपने कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए दिन रात ड्यूटी कर अपना योगदान दे रहे हैं। दिनांक 12 व 13 मई थाना सोंडवा में तैनात उप निरीक्षक शेर सिंह डोरिया को कोराना संक्रमण की महामारी को दृष्टिगत रखते हुए रात्रि ड्यूटी लगाई गई थी। उसी दौरान उप निरीक्षक का अपने कर्तव्य के दौरान एक्सीडेंट होने से मृत्यु हो गई थी।

जिला दंडाधिकारी अलीराजपुर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के द्वारा पहल कर दिवंगत शासकीय सेवक के परिवार के प्रति सहानुभूति पूर्वक एवं मानवीयता का परिचय देते हुए 24 घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत आदेश जारी किया गया। आदेश में दिवंगत की पत्नी के खाते में 50 लाख रुपए की राशि जमा कराई गई है संकट की इस घड़ी में प्रशासन एवं पुलिस विभाग दिवंगत के परिजनों के साथ होकर उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है।