लॉकडाउन: असाड़ा राजपूत समाज ने ज़रूरतमंदों को वितरित की खाद्य सामग्री

आलीराजपुर।यतेन्द्रसिंह सोलंकी।

स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण निर्धन वर्ग और दैनिक श्रमिक, घुमक्कड़, बेसहारा ग़रीबों की भरण-पोषण की मुख्य परेशानी के मद्देनज़र उन्हें खाद्य सामग्री वितरण की गई। इस वैश्विक संक्रामक बीमारी कोरोना के प्रकोप से पूरा विश्व त्रस्त हैं, परन्तु सबसे ज्यादा झुग्गी झोपडय़िों के रहवासियों, ठेला व्यवसायी, निर्धन वर्ग दैनिक श्रमिक, लोग लॉकडाउन होने से प्रभावित हो रहे हैं। इस विषम परिस्थितियों में समाज द्वारा अभियान चलाया जाकर उन ज़रूरतमंद, असहाय लोगों को मानवता और सामाजिकता की भावना प्रकट कर अन्नदान कर सहयोग किया। उन्हें सेनेटाईजर से हाथ धुलवाकर कोराना से हो सकने वाली त्रासदी अवगत कराकर सोशल डिस्टेंन्स और मास्क के उपयोग की समझाईश दी एवं करोना से बचाव हेतु घर में रहने की हिदायत दी।

समाज के अनुसांगिक संगठनों प्रेरणा क्लब, सृजन संस्था, ज़िला अखिल भारतीय राजपूत क्षत्रिय सभा, रॉयल राजपूत संगठन एवं जय राजपूताना संघ जिला आलीराजपुर के सदस्यों द्वारा नगर के रहवासी, जरूरतमन्द परिवार को खाद्य सामग्री दाल, चावल, गेहूँ का आटा व नमक आदि सामग्री के करीब 300 पैकेट रेल्वे ब्रिज दशहरा मैदान, वेअरहाउस बोरखड , सेमलपाटी, मेला मैदान, डॉन बॉस्को रोड , राजवाडा महल के पास, बहारपुरा, काजु विकास रोड, एस.पी.आफिस के पास आदि क्षेत्रों में वितरित किये गये।

इसमें सभी राजपूत समाजजनों ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया है। देश की वर्तमान में कोरोना वाइरस संक्रमित बीमारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति हुई है। हम कोशिश करेंगे कि आगामी दिनों में भी प्रशासन के मार्गदर्शन में अन्नदान योजना की सेवा सतत् जारी रहेगी। इस अभियान में समाज के सदस्यों का तन मन धन से सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा हैं वही साथ में इस प्रकोप में भारतीय मूल के विदेश में निवासरत समाजबंधुओं से भी आर्थिक सहयोग प्राप्त हो रहा हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News