अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक सहायक सचिव को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| आरोपी प्रधानमंत्री आवास योजना के लोन की राशि की पहली किश्त के एवज में रिश्वत मांग रहा था| जिसकी लोकायुकत के पास पहुंची थी| जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की है|
जानकारी के मुताबिक बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने उदयगढ़ जनपद में पदस्थ सहायक सचिव थानसिंह बिलवाल को तीस हजार की रिश्वत के साथ रंगेहाथों पकड़ा है| फरियादी ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि धानमंत्री आवास योजना के तहत लोन की पहली किश्त जारी करने के लिए सहायक सचिव थानसिंह बिलवाल ने उससे 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है| शिकायत की तस्दीक के बाद लोकयुक्त ने कार्रवाई की|
रिश्वतखोर सहायक सचिव को पकड़ने के लिए लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और बुधवार को जब उदयगढ़ जनपद पंचायत ऑफिस के पास जब फरियादी ने उसे रिश्वत की राशि थी तो मौके पर मौजूद लोकायुक्त टीम ने आरोपी सचिव को रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई जारी है|