विधायक ने स्कूली बच्चों की कटिंग को लेकर कही ये बड़ी बात, हो रही चर्चा

Published on -

आलीराजपुर। 

प्रदेश के एक विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्कूली बच्चों के लिए एक अजीबोगरीब फरमान जारी कर दिया, जिसकी चर्चा क्षेत्र में हर कोई कर रहा है। यह फरमान विधायक ने स्कूली बच्चों के बाल कटवाने को लेकर जारी किया है।

बता दें, यह मामला मध्यप्रदेश की आलीराजपुर विधानसभा का है, वहां के विधायक मुकेश पटेल ने स्कूली बच्चों के आधुनिक तरीक़े से कटिंग करवाने को लेकर कडी आपत्ति जताई है। उन्होंने उनके क्षेत्र के सभी स्कूलों के प्रचार्य एवं शिक्षकों को स्कूली बच्चों को साधारण कटिंग करवाने की सीख देने के लिए कहा। साथ ही यह भी कहा कि यदि कोई छात्र साधारण कटिंग नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएं। विधायक के इस अजीबोगरीब फरमान से हर कोई चौंक गया।

विधायक मुकेश पटेल शुक्रवार को नानपुर और लक्ष्मणी स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित साईकिल व पुस्तक वितरण के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने ये बाते कहीं कहीं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News