विधायक ने शिवराज को लिखा पत्र, ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग

अलीराजपुर/यतेंद्रसिंह सोलंकी

लॉक डाउन के दौरान गांवों और कस्बों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग को लेकर अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होने बताया कि कोविड 19 कोरोना वायरस जैसी विश्वव्यापी महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है लेकिन इसी समय मेरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को मसने का कार्य चल रहा है और अधिकतर किसान सब्जी और फल फूल की खेती भी करते हैं। परंतु ग्रामीण आदिवासियों की फसल विद्युत की सप्लाई सही तरह से नहीं मिलने के कारण गेंहू, चना आदि अनाज विद्युत थ्रेसरों द्वारा निकालने का कार्य नहीं हो पा रहा है। इसी के साथ  आए दिन आकस्मिक कारणों से खलिहानों में आग लगने के कारण किसानों की फसलों का नुकसान हो रहा है।

पत्र में उन्होने लिखा है कि हमारा जिला अधिकतर कृषि और मजदूरी पर निर्भर है। कोरोना महामारी के चलते किसानों की मेहनत का अनाज इनकों विकट परिस्थिति में खाने को नहीं मिले ये एक चिंता का विषय है। इसके साथ स्वच्छता, स्वास्थ्य और प्राथमिक सुविधा के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु गरीब लोगों को रहने, खाने पीने, साफ सफाई, मास्क, सेनेटाईजर आदि संबंधित पंचायतों को उपलब्ध करवाए जिससे ग्रामीण इस विकट परिस्थिति में कोरोना महामारी के प्रकोप से बच सके।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News