शहर में दिखी कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान की नई पहल

यतेन्द्रसिंह सोलंकी//अलीराजपुर।

जागरूक नवयुवक संगठन एवं आदिवासी समाज के युवाओ द्वारा की गई एक पहल में आज नानपुर के भोंगरिया में कोरोना वायरस के खिलाफ जनजागृति मुहिम दिखी।
जहां एक ओर लाखो की संख्या में समाज जन शामिल होकर भोंगरिया हाट का आनंद ले रहे थे। वही विश्व मे दहशत फैलाने वाली संक्रामक बीमारी कोरोना से दहशत है और भारत देश के आदिवासि जिले में इसका असर लाखो की भीड़ भोंगरिया में देखने को मिली।

नानपुर के भोंगरिया में आज नवयुवक जागरूक मंच,& आदिवासी समाज के नेतृत्व में चंद्रभान बारिया,आदित्य जायसवाल,राहुल कनेश,नीलेश परमार,मकसूद खान, के नेतृत्व में एक स्टॉल लगाकर आने वाले हजारो लोगो को पेम्प्लेट्स बांटकर जागरूक करते नजर आए।

स्टॉल में मुख्य रूप से अलीराजपुर jays के जिलाध्यक्ष मुकेश रावत,नितेश अलावा,सालम सोलंकी, नवलसिंह कलेश, गुडू सेमलिया,भुरू मण्डलोई, मेहताब निंगवाल,मालसिंह तोमर,नवल बघेल,मुक़ामसिंह चौहान सहित काफी संख्या में कार्यक्रता उपस्थित रहे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News