अलीराजपुर| यतेंद्रसिंह सोलंकी| एक और जहां पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है उसी के बीच एक शर्मनाक घटना सामने आई है। अलीराजपुर के खंडवा बड़ौदा मार्ग से 1 दिन का नवजात शिशु लावारिस हालत में पढ़ा हुआ मिला । अलीराजपुर कोतवाली पुलिस ने नवजात शिशु को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है शिशु का इलाज डॉक्टर कर रहे हैं।
डॉक्टर का कहना है कि बच्चा अन मैचुअर है और उसका वजन भी कम है फिलहाल उसका इलाज चल रहा है वहीं पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली के एक नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा हुआ है जिसके बाद मौके पर जाकर नवजात शिशु को 108 की एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।अज्ञात व्यक्ति के ऊपर मामला कायम कर लिया गया है और यह नवजात शिशु को कौन यहां पर फेंक कर गया है इसकी जांच जारी है।
