अब अलीराजपुर की पंजा दरी को पेटेंट कराने की तैयारी, मिलेगी विश्वभर में पहचान

अलीराजपुर।

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले का आदिवासी बाहुल्य गांव जोबट में शिक्षा  का स्तर चाहे उंचा न हो, लेकिन ज्ञानवान आदिवासी अपनी पुरातन कला को सहेजकर शहरों तक पहुंचाने में पीछे नहीं है।हम बात कर रहे है विशिष्ट कला से बनी पंजा दरियों की जो अक्सर प्रदेश में होने वाले मेले और प्रदर्शनियों की शान बनती है।अब इन्ही दरियों को अलीराजपुर प्रशासन पेटेंट कराने की तैयारी में है, ताकी विश्वभर में इसे वो मुकाम मिल सके, जिसका आदिवासी समाज हकदार है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News