पार्टी करने पर पुलिस ने लाइन बनाकर लोगों से कराई उठक-बैठक, वीडियो वायरल

अलीराजपुर/यतेंद्रसिंह सोलंकी

अलीराजपुर के उदयगढ में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दर्शाया गया है कि पुलिस कुछ लोगों को लाइन में बैठाकर उठक बैठक लगवा रही है। ये घटनाक्रम मंगलवार को बताया जा रहा है। इस वीडियो मे उदयगढ की मैन सड़क पर कुछ लोगो को पुलिस लॉकडाऊन -4 के उल्लंघन की सजा दे रही है

इसमें पुलिस की वैन से अनाउंस किया जा रहा है कि यह लोग पार्टी कर रहे थे इसलिए इनको यह सजा दी गयी है। साथ ही पुलिस की वैन आम लोगो को यह चेतावनी भी दे रही है कि जो भी लाकडाउन का उल्लंघन करेगा वह ऐसी ही सजा पायेगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि इस वीडियो मे कुछ लोगो को सजा देने के साथ अनाउंस किया जा रहा है, हम इस वीडियो की जांच करवा रहे हैं और जांच के बाद कार्रवाई होगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News