अलीराजपुर/यतेंद्रसिंह सोलंकी
पुलिस विभाग अलीराजपुर में पदस्थ कर्मचारी जो की 11 दिन के नवजात बालक के पिता है, ने आज अपने बेटे के नाम से गुप्त दान करते हुए 1100 की की राशि प्रधानमंत्री आपदा कोष में जमा की। इसे उन्होने विधिवत बैंक में जमा कराया गया एवं रसीद प्राप्त कर अपने नाम को गोपनीय रखने का बोलकर इस पुनीत कार्य मे देश मे चल रही कोरोना महामारी बीमारी से देश मे आथिर्क मदद कर सहयोग किया।

बता दें कि यह पुलिसकर्मी हैं जो लॉक डाउन में अपने कर्तव्यों पर पूरी निष्ठा से दिन रात पालन करते हुए लोगों की सेवा कर रहे हैं। अब इन्होने अपने नवजात शिशु की तरफ से कोरोना के लिये आर्थिक सहायता भी की है और चाहते हैं कि इनका नाम किसी को न बताया जाए। ऐसे लोग समाज के लिये एक मिसाल है और जिले के लोग ऐसे जांबाज सिपाही को ओर उनके पुत्र के दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं ।