पुलिसकर्मियों ने गीत गाकर बढ़ाया हौंसला, लोगों से की साथ देने की अपील

अलीराजपुर/यतेंद्रसिंह सोलंकी

जिले का पुलिस अमला लॉक डाउन के चलते कोराना से लड़ाई लड़ने का जज्बा पैदा करने के लिए अभिनव प्रयोग कर रहा है। पुलिस अपनी ड्यूटी निभाने के साथ ही ग्रामीण जनता में जागरुकता व देश प्रेम बढ़ाकर उनका मनोबल भी बढ़ा रही है। इसी क्रम में सोमवार रात्रि उदयगढ़ पुलिस ने चौराहे पर संगीतमय राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर ग्राम वासियों में नया जोश जगाया। वही विश्वव्यापी महामारी कोविड 19 के विरुद्ध जंग में घर में रहकर देश सेवा करने का संदेश भी प्रसारित किया। लाकडाउन के दौरान चबूतरे पर आयोजित कार्यक्रमों में उपनिरीक्षक राजशेखर वर्मा एवं आरक्षक श्याम चैरसिया ने अपनी सुमधुर आवाज का जादू बिखेरा। इतनी शक्ति हमें देना दाता- मन का विश्वास कमजोर हो ना, इस प्रार्थना को आसपास के लोगों ने घर की बालकनी, बरामदे में करबद्ध रहकर सुना और सराहा।

जिंदगी मौत ना बन जाए संभालो यारो, खो रहा चैनो अमन मुश्किलों में है वतन, इन गीतों के माध्यम से श्याम चौरसिया ने लाकडाउन का पालन करने, सजग सतर्क रहने की अपील की। संदेसे आते हैं हमें तड़पाते हैं के घर कब आओगे, इस  गीत के माध्यम से बताया गया कि जनता की सुरक्षा में पुलिस, प्रशासन, चिकित्सक अपने घरों से दूर रहकर रात दिन सेवा कार्य में जुटे हैं। इसलियो आमजन को ऐसा कोई कार्य नहीं करना है जिससे इनके मनोबल मे कोई कमी आए। थाना प्रभारी आशीष पटेल  ने कहा कि यह विश्व की पहली ऐसी जंग है जिससे घर में रहकर ही जीता जा सकता है। उन्होंने जरूरतमंदों तक उचित सहायता पहुंचाने और इस पुनीत कार्य में सहयोगी बनने का भी आह्वान किया। साथ ही उन्होने मेरा देश मेरा मुल्क मेरा यह वतन सहित अन्य राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम को उदयगढ़ की जनता ने काफी सराहा।  भाव विभोर होकर उन्होंने ना सिर्फ तालियां बजाई अपितु संकल्प भी  लिया कि वह राष्ट्रहित में लिए गए निर्णय मे पूरा साथ देंगे ।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News