बेटे की मौत के सदमे से बुजुर्ग पिता ने भी दम तोड़ा, प्रशासन ने एहतियातन कोरोना जांच के सेंपल लिये

अलीराजपुर/यतेंद्र सिंह सोलंकी

अलीराजपुर के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु लाए गए एक युवा ग्रामीण की मौत हो गई। 32 वर्षीय तोलिया नामक युवक ग्राम अखोली का निवासी था और बीते दो तीन दिनों से उल्टी दस्त से पीड़ित था। शनिवार सुबह 7 बजे ही 108 एंबुलेंस से उसकी पत्नी गंभीर अवस्था में अपने पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई थी। मेडिकल ऑफिसर डॉ मोतीसिंह ने बताया कि उपचार के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की अंतिम संस्कार की तैयारी ही चल रही थी कि उसके वृद्ध पिता 70 साल के दीपसिंह की भी मौत हो गई। कोरोना संक्रमण काल में पिता पुत्र की मौत से आसपास के ग्रामीण सहम गए।

इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना कलेक्टर सुरभि गुप्ता को दी जिसके बाद तत्काल अंतिम संस्कार रुकवाया और कलेक्टर ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ टीम ने मौके पर जाकर वास्तविकता का पता लगाने के निर्देश दिए ।  शाम 6 बजे सीएमएचओ डा प्रकाश ढोके कोरोना विशेषज्ञ डॉक्टर रायकवार, सीबीएमओ डा अमित दलाल,  डीएसपी आशीष पटेल, सीईओ पवन शाह सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता  ग्राम चौकीदार आदि मौके पर पहुंचे और टीम ने पिता पुत्र के  शरीर से सैंपल लिए।

पूछताछ में सामने आया कि पिता पुत्र  सहित सारे परिजन डेढ़ माह से अपने गांव में ही है इससे पहले वह गुजरात मजदूरी पर गए थे। तब भी एहतियात के तौर पर चिकित्सा दल ने घर एवं आसपास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया कि किसी को सर्दी खांसी बुखार आदि की कोई परेशानी तो नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारियों  और प्रशासन के अधिकारियों ने  ग्रामीणों को समझाया कि पिता पुत्र की मृत्यु को कोरोना से जोड़कर नहीं देखें लेकिन जांच रिपोर्ट आने तक एहतियात बरतें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News