छेड़खानी का फैसला ON THE SPOT, महिला ने सरेराह शोहदे को सिखाया सबक और दी सज़ा

Published on -

अनूपपुर, डेस्क रिपोर्ट। अनूपपुर जिले में एक महिला का युवक को बुरी तरह पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि महिला ने बस में छेड़छाड़ करने वाले को पकड़ा और सड़क पर घसीट-घसीटकर पीटा। यह देखकर सभी हैरान रह गए। इसके बाद महिला ने पुलिस को साफ कह दिया कि सबक इतना काफी है रिपोर्ट नही करनी।

संस्कारधानी में ममता शर्मसार, जन्म होते ही नवजात को कचरे के ढेर में फेंका, अस्पताल में इलाज जारी

दरअसल मामला मनेंद्रगढ़ से शहडोल जा रही बस में रास्ते में पड़ने वाले बिजुरी से अनूपपुर जाने के लिए एक महिला सवार हुई। कोतमा से एक युवक भी बस में सवार हुआ। वह उसके पास में बैठ गया। उसने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला अनूपपुर तक उसकी हरकत को सहती रही। बस जैसे ही अनूपपुर पहुंची और युवक बस से नीचे उतरा महिला ने उसे पकड़ लिया। पकड़ में आते ही उसे पीटना शुरू कर दिया। यह देख महिला के परिवारवाले भी उसे धुनने लगे। महिला उसे पीटते हुए थाने लेकर चल दी। हालांकि महिला ने थाने में शिकायत दर्ज नही करवाई है महिला का कहना है कि उसने फैसला और सज़ा मौके पर ही दे दी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News