Indore: टॉय क्लस्टर में अधिकारियों की मनमानी, अपात्रों को आवंटित कर दिए प्लाट

Published on -
indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) में खिलौना क्लस्टर बना कर तैयार किया जाने वाला है। यह खिलौना क्लस्टर सरकार ने कुल 3.56 हेक्टर की जमीन पर बनाने का निर्णय लिया है। लेकिन अभी हाल ही में इस खिलौना क्लस्टर से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंदौर राऊ रंगवासा में बनने वाले इस खिलौना क्लस्टर के प्लाट आवंटन में मनमानी की जा रही है। दरअसल इस खिलौना क्लस्टर में अब तक 20 प्लाट खिलौना उद्योग के नाम पर आवंटन किए गए है।

लेकिन इसमें से एक भी उद्योग के नाम पर आधे प्लाट आवंटित किए गए। उनमें किसी का भी खिलौना निर्माण से कोई संबंध नहीं है। जिन 20 प्लाट को आवंटित किया गया है उससे पहले एक कंपनी बनाई गई। ये एक ही व्यक्ति की है। इसमें वह अलग अलग कंपनी में डायरेक्टर और भागीदार के रुप में कार्यरत है। ऐसे में इस कंपनी के नाम पर अलग-अलग प्लाट भी दे दिए गए है।

बताया जा रहा है कि 20 प्लाट के लिए कंपनी को लीज रेंट के साथ दूसरे शुल्क मिला कर अब तक करीब 165 रुपए वर्गफीट के हिसाब से भुगतान किया जा चूका हैं। बल्कि जहां ये जमीन अवंटित की गई है वहां का बाजार मूल्य काफी ज्यादा चल रहा है। दरअसल, वहां के बाजार मूल्य के हिसाब से वो जमीन 2000 रुपए से ज्यादा वर्गफीट है। ऐसे में सस्ती जमीन दे दी गई। ऐसे में ये जमीन कंफेक्शनरी से लेकर कपड़े की दुकान वालों को दी गई है।

उज्जैन जीआरपी के हत्थे चढ़े ट्रेन में चोरी करने वाले आरोपी, जब्त किया गया लूटा हुआ सामान

जानकारी के मुताबिक, खिलौना क्लस्टर बनाने के लिए प्लाट की लीज-डीड उद्योग विभाग ने जुलाई 2022 में पूरी कर ली। प्लाटों की रजिस्ट्री भी जुलाई में की गई। बड़ी बात ये है कि कुछ कम्पनियाँ तो 15 दिन पहले ही रजिस्टर्ड हुई है। वहीं बताया गया है कि 15 नंबर प्लाट ख़ुशी टॉयज के नाम से आवंटित है। इस कंपनी का 15 जुलाई को ही रजिस्ट्रेशन हो गया था। वहीं प्लाट नंबर 11 नायप्रिश टायज कंपनी से आवंटित है।

ऐसे में इसका भी जुलाई में ही रजिस्ट्रेशन हो गया था। इसी तरह दूसरी कंपनियों को भी प्लाट आवंटित हुए है। दरअसल, पहले ही प्लाट के लिए पात्र कंपनियों की सूची एसपीवी ने उद्योग विभाग को सौंपी थी। फिर ही उन्हें प्लाट का आवंटन हुआ।हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि कंपनी को कैसे चुना गया या फिर कौनसी कंपनी इसमें आना चाहिए इसका कोई डाटा या कोई तर्क एसपीवी के पास नहीं है।

जब टाय क्लस्टर एसपीवी के अध्यक्ष प्रेम रामचंदानी से पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा हमने इच्छाशक्ति देखी कि कौन काम करना चाहता है। यह सही है कि कई लोग ऐसे हैं जो कंफेक्शनरी उद्योग चलाते हैं। वे अपनी चाकलेट के साथ खिलौना रखते हैं। अब खुद खिलौना बनाना चाहते हैं इसलिए हमने उन्हें मौका दिया। आगे उन्होने कहा कि प्लाट पाने के लिए एसपीवी ने फोन के जरिये लोगों से एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट मंगवाए थे। 28 आवेदन आए। जिनमें इच्छाशक्ति दिखी, उन्हें चुन लिया गया।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News