Indore MY Hospital : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर (Indore) के एमवाय अस्पताल में स्थाई केंद्र स्थापित किया जा रहा है। जिसके तहत दिव्यांग लोगों को आवश्यकता के अनुसार जयपुर फुट और अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि एमवाई अस्पताल में इस स्थाई केंद्र शुभारंभ के खास अवसर पर निशुल्क कृत्रिम अंग दिव्यांगजनों को वितरण किए जाएंगे। अभी इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया है।
आपको बता दें, स्थाई केंद्र का शुभारंभ 20 नवंबर के दिन दोपहर 12:00 बजे मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशपति रवि मलिमठ, प्रशासनिक न्यायाधिपति और कार्यपालक अध्यक्ष मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर शील नागू , न्यायाधिपति सुजाय पाल और उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के प्रशासनिक न्यायाधिपति विवेक रूसिया की मौजूदगी में किया जाएगा।
इस स्थाई केंद्र को स्थापित करने से पहले एमवाय और भगवान श्री महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के बीच एमओयू किया गया है। इसके लिए एमवाय अस्पताल में स्थान भी उपलब्ध करवाया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर कुछ दिन पहले ही मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर ने वर्चुअल मीटिंग की थी।
जिसमें जिला न्यायाधीश/सचिव और जिला विधिक सहायता अधिकारियों लोगों का चयन करने के लिए जिम्मेदारी दी गई। ऐसे में इन लोगों के पास हितग्राहियों की लिस्ट आ गई है। जिसके मुताबिक, आवश्यक कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण लोगों को चयन कर के वितरित किए जाएंगे। इसके लिए जरूरतमंदों से ये आग्रह किया गया है कि इस शिविर से जुड़े और लाभ लें। इस शिविर में आवश्यकतानुसार जयपुर फुट उपलब्ध करवाए जाएंगे।