दिग्विजय सिंह का सिंधिया पर वार, कहा- “झूठ बोलने की आदत लग गई”

दिग्विजय सिंह

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अशोक नगर पहुंचकर अग्रवाल गार्डन में सामूहिक रूप से कोरोना से मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय सरकार के प्रयासों में बहुत कमजोरियां रही। साथ ही क्षेत्र में उद्योगपतियों द्वारा भेजी गई ऑक्सीजन के लिए आभार भी व्यक्त किया। पत्रकारों से सवालों के जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर सिंधिया कह रहे हैं कि उनके डीएनए में सिर्फ समाज सेवा है तो सिंधिया को समाज सेवा ही करना चाहिए, मंत्री पद की दौड़ से बाहर हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री पद मिले तब भी मना कर देना चाहिये। इसी के साथ उन्होने कहा कि सिंधिया जी को भी बीजेपी नेताओं की तरह झूठ बोलने की आदत लग गई है।

नरोत्तम मिश्रा का दिग्विजय पर पलटवार, कहा- “पाकिस्तानी सोच, सांप्रदायिक तनाव फैलाने की बात करते हैं”


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।