आइसोलेशन सेंटर में मना डॉक्टर का जन्मदिन, कलेक्टर की मौजूदगी में कटा केक

अशोकनगर/अलीम डायर

कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा मंगलवार को जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र अशोकनगर में बने आइसोलेशन सेंटर कोविड 19 संक्रमण से दिन-रात लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं के बीच पहुंच उनके जीवन के खास दिन की खुशी में शामिल हुईं। उन्होने कोरोना योद्धा डॉ गौरव प्रताप सिंह मेडिकल ऑफिसर के 29 वें जन्मदिन पर केक काटकर हौसला बढ़ाया। इस अवसर
पर कलेक्‍टर ने डॉ.गौरव को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना वारियर्स की दिन रात की मेहनत से ही हमारा जिला कोरोना मुक्‍त रहा है। उन्‍होंने कहा कि इस समय
जन्‍मदिन के मौके पर जिला प्रशासन आपके परिवार की भांति आपके साथ रहकर जन्‍मदिन की खुशियों में शामिल हुआ है। साथ ही उन्होने कहा कि लॉक डाउन के दौरान आने वाले कोरोना वॉरियर्स के जन्‍मदिन इसी प्रकार जिला प्रशासन द्वारा मनाये जायेंगे।

इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी,मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.जे.आर.त्रिवेदिया,सिविल सर्जन डॉ.हिमांशु शर्मा,अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी सुरेश जादव,तहसीलदार इसरार खांन सहित चिकित्‍सक, पैरामेडिकल स्‍टॉफ एवं सफाईकर्मी
उपस्थित थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News