अशोकनगर,हितेंद्र बुधौलिया। जिले में बीते एक माह से युवाओं द्वारा चलाये जा रहे स्मेक मुक्त अभियान के दौरान देखने मे आया था कि कई मेडिकल स्टोर युवाओं को नशीली दवाये बेच रहे है इसी के बाद से यहां के मेडिकल स्टोर्स की जांच पड़ताल की मांग लंबे समय से की जा रही थी, शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस एवं प्रशासन की टीम के साथ शहर की कई मेडिकल स्टोर्स की जांच की है, इस दौरान संतुष्टि पैथोलॉजी से सैम्पल लिया गया है, इसके अलावा गणेश मेडिकल को सील किया गया।
दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, राज्य सरकार ने किए DA बढ़ोतरी के आदेश जारी
ड्रग इंस्पेक्टर संजीव जादौन ने बताया कि संतुष्टि पैथोलॉजी को नोटिस जारी किया जाएगा जबकि गणेश मेडिकल पर फार्मासिस्ट न पाए जाने के कारण उसे सील कर दिया गया है, उनका कहना था कि शहर की मेडिकल दुकानों की लगातार शिकायतें मिल रही थी, अचानक प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से शहर के मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया है। मेडिकल स्टोर्स की शिकायत करने वाले स्मेक मुक्त अशोकनगर अभियान समिति के सदस्य भी कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे।