अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) में आज बुधवार को आवारा मवेशियों की समस्या से परेशान होकर गल्ला मंडी के व्यापारियो ने फसल नीलामी की बोली बन्द कर दी। इससे गुस्साए किसानों ने कृषि उपज मंडी के सभी गेट बंद कर दिये और धरने पर बैठ गए है।
धरने के चलते थोड़ी देर में ही जाम की स्थिति बन गई, सूचना मिलते ही अशोकनगर एसडीएम (Ashoknagar SDM) मौके पर पहुंचे और किसानों (Farmers) को शांत करवाकर गेट खुलवाएं। इस दौरान पूरा माहौल में गहमागहमी रही।
यह भी पढ़े… Ashoknagar News -बिना अनुमति के कर दी मंडल कार्यकारिणी घोषित, BJP अध्यक्ष को नोटिस
मिली जानकारी के अनुसार, कृषि मंडी में सुबह से चना की बोली शूरु की गई थी। लेकिन आवारा मवेशी ने बोली लगाने बाले मंडी कर्मचारी को मार दिया ।जिससे नाराज व्यापारियों ने नीलामी बोली बन्द करवा दी, व्यपारियों का कहना है कि जब तक आवारा मवेशी मंडी में रहेंगे तब तक ख़रीददारी नही की जाएगी। क्योकि इन मवेशियो से उनको भी खतरा है।बोली बन्द होने से फसल लेकर आये किसानों नाराज होकर मंडी के दोनों गेंट बन्द कर धरने पर बैठ गए है।
किसानों का कहना की है आवारा मवेशियो से सुरक्षा मंडी प्रशासन का काम है।इस कारण बोली बन्द करके किसानों को परेशान किया जाना उचित नही है।किसान कृष्णपाल सिकरवार का कहना है कि व्यपारियो ने 11:30 बजे ही नीलामी बोली बन्द कर दी हम सुबह से चना की फसल बेचने आये है ,और गॉव पर फसल में पानी लग रहा है ।
यह भी पढ़े… Indore News : पत्थरबाजी मामले में कार्रवाई- TI निलंबित, SDOP लाइन अटैच
यहाँ नीलामी बोली बन्द कर दी है। समय खराब हो रहा है । नीलामी बोली शुरू कराये जाने को लेकर किसान करीब घण्टे भर तक धरने पर बैठे रहे।। पुलिस एवं sdm ने पहुँचकर किसान एवं व्यापरियो को समजाइस दी तब कही किसान मंडी के गेट से हटे एवं घरना समाप्त हो पाया ।