Ashoknagar : व्यापारियों के बोली बंद करने पर हंगामा, धरने पर बैठे किसान, मंडी गेट बंद

Ashoknagar

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) में आज बुधवार को आवारा मवेशियों की समस्या से परेशान होकर गल्ला मंडी के व्यापारियो ने फसल नीलामी की बोली बन्द कर दी। इससे गुस्साए किसानों ने कृषि उपज मंडी के सभी गेट बंद कर दिये और धरने पर बैठ गए है।

धरने के चलते थोड़ी देर में ही जाम की स्थिति बन गई, सूचना मिलते ही अशोकनगर एसडीएम (Ashoknagar SDM)  मौके पर पहुंचे और किसानों (Farmers) को शांत करवाकर गेट खुलवाएं। इस दौरान पूरा माहौल में गहमागहमी रही।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)