100 फीट ऊंचे तिरंगे नीचे हुआ सामूहिक राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रगान

अशोकनगर| प्रत्येक माह की पहली तारीख को सरकारी कार्यलयों में होने बाले राष्ट्रगीत की तर्ज पर अशोकनगर शहर में रेलवे स्टेशन के बाहर लगे 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के नीचे नागरिकों ने सामूहिक राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का गायन किया। नागरिकों में राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्ति को जागृत करने के लिए पछार साइकिल द्वारा प्रत्येक माह की पहली तारीख को सामूहिक राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का गायन किये जाने का निर्णय लिया था।इसी के तहत आज 1 फरवरी को पहली बार यह आयोजन किया गया। यह आयोजन हाल ही में रेल्वे स्टेशन के बाहर लगाये गये 100 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के नीचे किया गया ।
पछार क्लब के सदस्य एवं अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने बताया कि कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है।जिसे लेकर यहां के लोगो मे राष्टीय भावनाएं जाग्रत हुई है।इसलिय पछार क्लब ने निर्णय लिया है कि हर माह की पहली तारीख को सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा इसी योजना के तहत आज से ही इसे शुरू किया गया और सुबह 8:00 बजे रेलवे स्टेशन के बाहर सैकड़ों लोगों ने सामूहिक राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय गायन में भाग लिया।जिस तरह सरकारी कार्यलयों में राष्ट्रगीत का गायन का है, उसी तरह शहर के आम नागरिक भी इसी तरह का आयोजन करने कर रहे है ।यहां प्रत्येक माह की 1 तारीख को सामूहिक राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का संकल्प लिया है। शहर में लोगों के बीच राष्ट्रीय प्रेम एवं देशभक्ति की भावना को आगे लाने के लिए यह आयोजन किया गया ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News