करीला मेला की तैयारियां लगभग पूर्ण, कमिश्नर-आईजी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

-Preparations-of-the-Kerela-Mela-full

अशोकनगर मुंगावली अलीम डायर। आगामी 25 मार्च 2019 रंगपंचमी पर करीला धाम माता जानकी मंदिर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेला में सभी नोडल अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ श्रद्धापूर्वक सौपें गए दायित्वों का निर्वहन करें। इस आशय के निर्देश कमिश्नर ग्वालियर संभाग श्री बी.एम. शर्मा द्वारा बुधवार को करीला रेस्ट हाउस में आयोजित करीला मेला की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दिए। बैठक में आई.जी. ग्वालियर संभाग श्री राजा बाबू सिंह, कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, अपर कलेक्टर अनुज रोहतगी, जिला अधिकारी एवं मेला हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

कमिश्नर श्री शर्मा ने कहा कि करीला धाम में लगने वाले वार्षिक मेले की व्यवस्थाएं बेहतर हों यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस मेले में दूरदराज से लाखों श्रद्धालु माता जानकी की सेवा में श्रद्धा सुमन अर्पित करने तथा दर्शन करने यहां आते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यापक तैयारियां समय से पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होंने कहा कि अधिकारी अपने दायित्‍वों के निर्वहन में कसौटी पर खरा उतरें और बेहतर सेवाभाव से कार्य करें। उन्‍होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सुगम आवागमन, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, शुद्ध पेयजल एवं माता जानकी माता के दर्शन हेतु आवश्‍यक सुरक्षा के साथ सुविधाएं एवं व्‍यवस्‍थाएं कराई जाएं। अधिकारी मेले में पूरी ईमानदारी के साथ तीन दिन अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करें।


About Author
Avatar

Mp Breaking News