रेत से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली रोकने पर नायब तहसीलदार से मारपीट, जान बचाकर भागना पड़ा

Published on -
ret-mafiya-attack-on-nayab-tahseeldar

अशोकनगर| मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में रेत की अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करने के दौरान एक नायब तहसीलदार के साथ मारपीट करने एवं पंचनामा फाड़ने की घटना सामने आई है। कार्यवाही कर रहे नायब तहसीलदार ने मौके से भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई है।      

      घटना गुरुवार की है जब नई सराय तहसील के नायब तहसीलदार मयंक खेमरिया अपने निजी वाहन से नईसराय आ रहे थे। तभी अचलेश्वर गांव के पास सड़क पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली मिले। खेमरिया ने जब इनको रोककर जांच की तो इनके  पास किसी भी तरह के वैध कागजात नहीं मिले। इस पर इनकी जब्ती के लिए पंचनामा बनाया ।उसी समय एक कार में बैठकर 3 लोग आए और उन्होंने नायब तहसीलदार के हाथ से पंचनामा छीनकर फाड़ दिया और नायब तहसीलदार को थप्पड़ मार दिये, एक व्यक्ति ने नायब तहसीलदार के सिर में लकड़ी से हमला कर दिया ।इस कारण नायब तहसीलदार को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा ।बाद में बाद में नायब तहसीलदार ने थाने पहुंचकर वीरेंद्र रघुवंशी सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News